संतोष कुमार चतुर्वेदी

 संतोष  कुमार चतुर्वेदी

चुप्पी

एक मानचित्र है चुप्पी
जिसे बांटा जा सकता है
मनमाने तरीके से
लकीर खींच कर

चुप्पी
गोताखोर की गहरी डुबकी है
उफनते समुद्र में
जिसके बारे में नहीं बता सकता
किनारे पर खड़ा कोई व्यक्ति
कि अचानक कहाँ से निकल पड़ेगा गोताखोर

चुप्पी
किसी डायरी का कोरा पन्ना है
जिस पर मन की सियाही से
चित्रकारी की जा सकती है
किसिम-किसिम की

सहमति और असहमति के बीच की 
 पारदर्शी आवाज है चुप्पी

लेकिन साथ ही
निर्बल का एक अचूक-अबोला हथियार भी है चुप्पी 
जिसमें मन ही मन
गरियाता है
लतियाता है 
वह किसी दबंग को 
हींक भर  

टिप्पणियाँ

  1. चुप्पी के इस कोलाहल से दुनिया की तमाम विचारधाराएँ ,शासनतंत्र ,दर्शन अटे पड़े हैं....अज्ञेय से उधार लूँ तो चहुँ ओर 'सन्नाटे का शोर' सुनाई पड़ता है.....

    जवाब देंहटाएं
  2. "गरियाता है हीक भर" , बहुत खूब...और इस प्रयास में एक दिन वह मुखर भी हो जाता है.......अच्छी कविता के लिए बधाई...

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मार्कण्डेय की कहानी 'दूध और दवा'।

प्रगतिशील लेखक संघ के पहले अधिवेशन (1936) में प्रेमचंद द्वारा दिया गया अध्यक्षीय भाषण

शैलेश मटियानी पर देवेन्द्र मेवाड़ी का संस्मरण 'पुण्य स्मरण : शैलेश मटियानी'