संदेश

अप्रैल, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हेरम्ब चतुर्वेदी का आलेख 'इलाहाबाद में पत्रकारिता का विकास: एक ऐतिहासिक सर्वेक्षण (१८६५-१९४७)'

चित्र
प्रोफ़ेसर हेरम्ब चतुर्वेदी अकबर इलाहाबादी का यह शेर काफी मक़बूल है - 'खींचो न कमानों को न तलवार निकालो, जब तोप मुक़ाबिल हो तो अखबार निकालो ।' संयोगवश वे जिस इलाहाबाद के थे वहाँ की पत्रकारिता का न केवल प्रांतीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका रही है । आज़ादी के आन्दोलन में इलाहाबाद की पत्रकारिता ने आगे बढ़ कर स्वतन्त्रता संग्राम को एक नयी दिशा प्रदान की । यहाँ के पत्रकारिता की अपनी एक अत्यन्त समृद्ध परम्परा रही है । इस परम्परा पर एक विस्तृत नजर डाली है प्रोफ़ेसर हेरम्ब चतुर्वेदी ने । तो आइए पढ़ते हैं प्रोफ़ेसर हेरम्ब चतुर्वेदी का यह आलेख 'इलाहाबाद में पत्रकारिता का विकास : एक ऐतिहासिक सर्वेक्षण । '         इलाहाबाद में पत्रकारिता का विकास: एक ऐतिहासिक सर्वेक्षण (१८६५-१९४७) प्रोफेसर हेरम्ब चतुर्वेदी यूँ तो इलाहाबाद में पत्रकारिता की शुरुआत जनवरी २, १८६५ में उस समय हुयी थी, जब यहाँ से सरकारी पत्र, “ पायनियर ” ने जूलियन रोबिन्सन के सम्पादकत्व में जनवरी २, १८६५ से प्रकाशन प्रारम्भ किया. अपने शैशव-काल में यह तीन सप्ताह में एक बार छपता था. रोबिन्सन के उ